AI Revolution
UP Elections
ब्रेकिंग
Breaking News

सामने आया चैतन्यानंद का दुबई कनेक्शन, चैट्स से हुआ लड़कियों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली के फर्जी धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को ऐसे चैट्स मिले हैं जिनसे दुबई तक फैले सेक्स रैकेट और लड़कियों की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

समाचार डेस्क
1 अक्टूबर 2025 को 06:30 am बजे
सामने आया चैतन्यानंद का दुबई कनेक्शन, चैट्स से हुआ लड़कियों की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित SRISIIM संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थ सारथी) की गिरफ्तारी ने पुलिस जांच को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया मोड़ दे दिया है।

29 सितंबर को आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार इस तथाकथित बाबा से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड बरामद किए। इनमें से एक फोन से छात्रावास और संस्थान के सीसीटीवी का रिमोट एक्सेस संभव था।

व्हाट्सएप चैट्स से हुआ बड़ा खुलासा

डिलीटेड चैट्स की रिकवरी में पुलिस को कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं। इनमें न सिर्फ छात्राओं से अश्लील बातचीत थी बल्कि यह भी साफ हुआ कि बाबा के विदेशी शेखों से कनेक्शन थे।

जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान वह लंदन का व्हाट्सएप नंबर इस्तेमाल कर लड़कियों से जुड़ा रहता था। चैट्स में वह उन्हें बहलाने और उनकी सहेलियों या जूनियर्स को भेजने के लिए दबाव डालता था।

दुबई शेख के लिए 'सेक्स पार्टनर' की डिमांड

एक चैट में बाबा ने एक लड़की को मैसेज किया – "दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है। क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है? क्लासमेट या जूनियर हो तो भेजो।" यह संदेश सीधे तौर पर मानव तस्करी और संगठित रैकेट की ओर इशारा करता है।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि बाबा ने धार्मिक चोले और संस्थान की आड़ में छात्राओं का शोषण किया और उन्हें विदेश भेजने की साजिश रच रहा था।

यह केस अब सिर्फ यौन शोषण का मामला नहीं रह गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में बढ़ रहा है।

टैग्स:

इस खबर को शेयर करें