पुलवामा हमले में शहीद सैनिक का बेटा अब खेलेगा वैभव सूर्यवंशी वाले लेवल पर, सहवाग ने दी बधाई
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक के बेटे राहुल सोरंग का चयन हरियाणा की अंडर 19 टीम में हुआ है। वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वे गर्व महसूस कर रहे हैं कि राहुल अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

भारतीय क्रिकेट में एक और प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक के बेटे राहुल सोरंग का चयन अब हरियाणा की अंडर 19 टीम में हुआ है। यह वही लेवल है जिस पर इस समय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी खेल रहे हैं।
राहुल फिलहाल वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। उन्होंने साल 2019 में चौथी क्लास में इस स्कूल में एडमिशन लिया था। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।
सहवाग ने दी बधाई
हरियाणा की अंडर 19 टीम में चुने जाने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर राहुल सोरंग को बधाई दी। उन्होंने लिखा –
“उसके पिता के पुलवामा हमले में शहीद होने के बाद मुझे उसे सपोर्ट करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि वह अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है।”
सहवाग की पोस्ट के बाद राहुल का नाम पूरे क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है।
पिता की वीरता से प्रेरित राहुल
राहुल अपने पिता की वीरता और देश के लिए किए गए बलिदान से गहराई से प्रभावित हैं। यही कारण है कि वह अनुशासन और समर्पण के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले राहुल हरियाणा की अंडर 14 और अंडर 16 टीमों में भी खेल चुके हैं। फिलहाल वे पुदुचेरी में अपने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अब लक्ष्य भारत की अंडर 19 टीम
हरियाणा की टीम में जगह बनाने के बाद अब राहुल का अगला लक्ष्य भारत की अंडर 19 टीम में जगह बनाना है। यदि वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हैं, तो वे वैभव सूर्यवंशी के साथ भारत की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
यह कहानी न केवल एक बेटे की मेहनत और लगन को दर्शाती है, बल्कि एक शहीद पिता के सपनों को पूरा करने की दिशा में बेटे की सच्ची कोशिशों को भी सलाम करती है।