Tere Ishq Mein Teaser: जुनूनी आशिक के किरदार में लौटे धनुष, कृति सेनन संग दिखी इंटेंस केमिस्ट्री
धनुष और कृति सेनन पहली बार फिल्म तेरे इश्क में में साथ नजर आएंगे। टीजर रिलीज हो गया है जिसमें इमोशन, रोमांस और दर्द का संगम दिख रहा है।

कृति सेनन (Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) की जोड़ी पहली बार फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) में स्क्रीन पर नजर आएगी। फिल्म का टीजर नवमी के मौके पर 1 अक्तूबर को रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक और इमोशनल लव स्टोरी है जिसमें जुनून, प्रतिशोध और दर्द का मिश्रण है।
धनुष का जुनूनी आशिक अवतार
टीजर की शुरुआत एक शादी के फंक्शन से होती है। इस दौरान कृति सेनन हल्दी लगवाती नजर आती हैं। तभी एंट्री होती है धनुष की, जो दिल टूटे आशिक की तरह दिखाई देते हैं। एक सीन में वह कृति पर गंगाजल डालते हैं और कहते हैं – “शंकर करे तुझे बेटा हो, तब तुम समझोगे कि जो आशिक प्यार में मर जाते हैं वो भी किसी के बेटे होते हैं।” इस डायलॉग ने फैंस को भावुक कर दिया है।
इमोशन और ड्रामा से भरपूर कहानी
टीजर में धनुष एक ऐसे प्रेमी के रूप में दिख रहे हैं जो प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं, कृति सेनन का किरदार तनाव और भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरता नजर आता है। शराब और धूम्रपान करते उनके दृश्य कहानी की गंभीरता को और गहरा बना देते हैं। इसके बीच दोनों के कोमल और प्यारे पलों की झलकियां भी दिखाई देती हैं।
अरिजीत सिंह का जादुई संगीत
फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में अरिजीत सिंह की दिल छू लेने वाली आवाज सबसे बड़ी हाइलाइट है। उनकी आवाज ने टीजर को और ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है।
निर्देशन और लेखन
फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। इसका निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है।
रिलीज डेट
तेरे इश्क में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट
धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें नित्या मेनन और अरुण विजय भी नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन इन दिनों इटली में कॉकटेल 2 की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना भी शामिल हैं।