AI Revolution
UP Elections
ब्रेकिंग
क्रिकेट

ICC में सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव बोले – "मैं निर्दोष हूं", PCB की शिकायत पर आज आएगा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्यकुमार यादव के बयान और व्यवहार को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है और फैसला 26 सितंबर को आएगा।

समाचार डेस्क
26 सितंबर 2025 को 05:10 am बजे
ICC में सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव बोले – "मैं निर्दोष हूं", PCB की शिकायत पर आज आएगा फैसला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की जांच का सामना कर रहे हैं। मामला एशिया कप के दौरान सामने आया था, जब सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और मैच जीतने के बाद इसे भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित कर दिया था।

PCB ने इसे खेल भावना और क्रिकेट के नियमों के खिलाफ बताते हुए ICC से शिकायत की थी। उनका आरोप है कि सूर्यकुमार का यह बयान राजनीतिक संदेश देने जैसा था।

सुनवाई में क्या हुआ? ICC की दुबई में हुई सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि उनका बयान केवल भारतीय सेना और शहीदों के सम्मान में था, इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक मकसद नहीं था। इस दौरान BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे। अब इस मामले पर फैसला 26 सितंबर को सुनाया जाएगा।

PCB के आरोप और BCCI की शिकायत PCB का आरोप है कि सूर्यकुमार ने खेल की मर्यादा तोड़ी। वहीं, दूसरी ओर BCCI ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की हरकतों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

21 सितंबर को खेले गए मैच में फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया था, जिसे पहलगाम हमले से जोड़कर देखा गया। इसी मुकाबले में हारिस रऊफ ने दर्शकों के नारों से नाराज होकर ‘प्लेन उड़ाने और बम गिराने’ जैसे इशारे किए। इसके अलावा उन्होंने उंगलियों से 6-0 का सिग्नल भी दिखाया, जिसे भारतीय फैन्स ने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा।

अब ICC को दोनों पक्षों की शिकायतों पर फैसला सुनाना है। क्रिकेट जगत की निगाहें शुक्रवार को आने वाले इस फैसले पर टिकी हैं।

टैग्स:

इस खबर को शेयर करें