ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला: सोनू सूद से आज ईडी करेगी पूछताछ, एक दिन पहले युवराज सिंह से हुई थी लंबी पूछताछ
अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में ईडी आज सोनू सूद से पूछताछ करेगी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी। यह मामला 5,000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट से भी जुड़ा है।

अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेज़ी से कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, आज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से पूछताछ की जाएगी। इससे एक दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुए थे और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई थी।
युवराज सिंह अपने वकील के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने कंपनी के प्रचार में अपनी भूमिका से जुड़े सवालों के जवाब दिए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनसे व्यक्तिगत जानकारियां और आधार-पैन जैसे दस्तावेज भी मांगे गए।
किन-किन हस्तियों से हो चुकी पूछताछ?
इस मामले में अब तक ईडी कई बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें शिखर धवन, सुरेश रैना और अभिनेत्री अन्वेषी जैन भी शामिल हैं। जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि प्रमोशन के नाम पर इन सितारों की क्या भूमिका रही और क्या उन्होंने सट्टेबाजी ऐप से आर्थिक लाभ लिया।
5,000 करोड़ का हवाला रैकेट
सूत्रों का कहना है कि यह मामला सिर्फ ऑनलाइन सट्टेबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 5,000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट से भी जुड़ा हुआ है। ईडी जांच में यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध पैसे का इस्तेमाल कहां-कहां और किन चैनलों के ज़रिए किया गया।
👉 आज सोनू सूद से पूछताछ के बाद इस केस में नए खुलासे हो सकते हैं।


