SBI ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए 2.25 लाख MSMEs को ₹74,434 करोड़ के लोन दिए
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 15 महीनों में 2.25 लाख MSME उद्यमियों को ₹74,434 करोड़ के लोन मंजूर किए हैं। बैंक ने यह उपलब्धि अपने ‘SME Digital Business Loans’ प्लेटफॉर्म के ज़रिए हासिल की।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर — भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने ‘SME Digital Business Loans’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से 15 महीनों में 2.25 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को ₹74,434 करोड़ के लोन प्रदान किए हैं। खास बात यह है कि ये सभी लोन एक घंटे से भी कम समय में स्वीकृत किए गए।
SBI ने जून 2024 में यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, जिसके जरिए MSME उद्यमी ₹5 करोड़ तक के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह डिजिटल है, जिसमें आवेदन से लेकर मंजूरी तक की प्रक्रिया का समय मात्र 45 मिनट है।
बैंक ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में MSME सेक्टर को अपने विकास और लाभप्रदता का मुख्य केंद्र बनाया गया है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए बैंक ने न केवल MSME सेक्टर में ऋण वितरण को आसान बनाया है, बल्कि अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी हासिल किया है।
SBI का यह कदम छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेज़, सरल और पारदर्शी बनाता है, जिससे MSME सेक्टर की वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा।