AI Revolution
UP Elections
ब्रेकिंग
Breaking News

दिल्ली में रिटायर्ड बैंकर से 23 करोड़ की ठगी, डिजिटल अरेस्ट में रखा एक महीना

ठगों ने पूर्व बैंकर नरेश मल्होत्रा को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 23 करोड़ रुपये हड़प लिए, दिल्ली पुलिस ने 12.11 करोड़ की रकम फ्रीज कराई।

समाचार डेस्क
22 सितंबर 2025 को 04:36 am बजे
दिल्ली में रिटायर्ड बैंकर से 23 करोड़ की ठगी, डिजिटल अरेस्ट में रखा एक महीना

राजधानी दिल्ली से साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने एक रिटायर्ड बैंकर नरेश मल्होत्रा को 'डिजिटल अरेस्ट' में रखकर करीब 23 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। यह ठगी 4 अगस्त से 4 सितंबर तक पूरे एक महीने तक चली।

मामला तब शुरू हुआ जब एक महिला ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताकर मल्होत्रा से संपर्क किया। उसने आरोप लगाया कि उनका मोबाइल नंबर गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद ठगों ने मुंबई पुलिस, ईडी और सीबीआई अधिकारी बनकर लगातार पीड़ित से बातचीत की और कानूनी कार्रवाई की धमकी देते रहे।

भय और दबाव के चलते मल्होत्रा ने अपने कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और कैनरा बैंक के खातों से करोड़ों रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उनके खाते खाली हो गए तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया।

पीड़ित ने बाद में NCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट IFSO ने जांच शुरू कर 12.11 करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर लिया। जांच में पता चला कि पैसे कई स्तरों पर विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर देशभर से निकाले गए थे।

यह मामला दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े 'डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड' के रूप में देखा जा रहा है और पुलिस आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

टैग्स:

इस खबर को शेयर करें