देख ले दुनिया: भारत ने पहली बार ट्रेन से दागी मिसाइल, अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण
भारत ने पहली बार रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 2000 किलोमीटर रेंज वाली यह मिसाइल भारत की सामरिक रक्षा क्षमताओं को नई मजबूती देती है।

नई दिल्ली: भारत ने अपनी सामरिक शक्ति को और मजबूत करते हुए पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनके पास रेल-आधारित मिसाइल लॉन्चर सिस्टम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस उपलब्धि की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अग्नि प्राइम, अगली पीढ़ी की मध्यम दूरी की मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल कई एडवांस फीचर्स से लैस है और भारत की रक्षा क्षमताओं में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।
अपनी तरह का पहला परीक्षण
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह लॉन्च विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो बिना किसी पूर्व तैयारी के पूरे रेल नेटवर्क पर गतिशीलता के साथ संचालित हो सकता है। यह प्रणाली कम दृश्यता और कम प्रतिक्रिया समय में मिसाइल प्रक्षेपण की सुविधा देती है।
डीआरडीओ और सशस्त्र बलों की उपलब्धि
इस परीक्षण के सफल होने पर रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उनका कहना है कि यह उपलब्धि भारत को उन देशों की श्रेणी में ले आई है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।
अग्नि प्राइम की विशेषताएं
अग्नि प्राइम, अग्नि कैटेगरी की मिसाइलों का नई पीढ़ी का एडवांस एडिशन है। यह दो-स्टेप वाली कैनिस्टर मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल पहले की सभी अग्नि सीरीज की मिसाइलों से हल्की है और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है।
इस सफल परीक्षण के साथ भारत की सामरिक शक्ति को वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूती मिली है। 🚀